करेले का अचार

करेले का अचार की सामग्री



  • 1 kg करेला (बराबर हिस्सों में कटा हुआ)

  • 2 टेबल स्पून नमक

  • मसाले के लिए':

  • 3/4 कप नमक

  • 1 टेबल स्पून हल्दी

  • 1 टेबल स्पून सौंठ (सूखी या पाउडर)

  • 1/4 कप लाल मिर्च पाउडर

  • 1/4 कप अजवाइन पाउडर, रोस्टेड

  • 2 टेबल स्पून सौंफ (रोटेस्ट और दरदरी पीसी हुई)

  • 2 कप नींबू का रस

  • एक कांच का जार

  • करेले को छील लें, इसे एक साइड से लम्बाई में काट लें, अब इन पर नमक लगाकर इन्हें 3 से 4 घंटे के लिए एक तरफ रख दें।

  • करेलों को निचोड़कर इसका कसैलापन निकाल लें, चम्मच की मदद से बीच बाहर निकाल लें और धोए फिर से इन्हें निचोड़ लें।

  • .मसाले में थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें और इसके बाद हर करेले में इस मसाले को भरें।

  • इन सभी करेलों कांच में जार में रखें और बचा हुआ नींबू का रस डालकर इसे बंद कर दें।

  • .3 से 4 दिन इसे धूप में रखें और एक सप्ताह बाद इसे खाएं।

  • एक बार जब अचार तैयार हो जाए तो इसके छोटे पीस करके सर्व करें।