स्वच्छता से दिव्यता कार्यक्रम

श्री सत्यसाई सेवा संगठन जिला नरसिंहपुर द्वारा स्वच्छता से दिव्यता कार्यक्रम के अंतर्गत आज   दिनांक 17-10-2019 को सभी समितियों में यह कार्यक्रम किया गया जिसका समितिवार विवरण इस प्रकार है-


* कार्यक्रम क्रमांक1 समिति गाडरवारा श्री सत्यसाई सेवा समिति गाडरवारा में "स्वच्छता से दिव्यता तक"कार्यक्रम के अंतर्गत लोकमत स्कूल के बच्चों के बीच मे "स्वच्छता से दिव्यता तक"कार्यक्रम लेकर गए जहाँ बच्चो एवम स्टाफ़ के साथ स्वच्छता पर आधारित -प्रश्नोत्तरी, तात्कालिक भाषण, hand wash का practical  demonstration, गेम्स ,परिचर्चा आदि के द्वारा सबको जागरूक किया गया