राजस्थान / बैंक ने 50 पैसे बकाया का नोटिस भेजकर कोर्ट बुलाया, ग्राहक जमा कराने पहुंचा तो अधिकारियों ने मना किया
कोलिहान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक द्वारा 50 पैसे जमा नहीं कराने पर नोटिस देने का मामला सामने आया। झुंझुनू जिले के खेतड़ी स्थित एसबीआई बैंक की शाखा की ओर से त्योंदा निवासी ग्राहक जितेंद्र कुमार, पिता विनोद सिंह को 50 पैसे जमा कराने का नोटिस जारी किया गया। इसमें पैसे की अदायगी नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी। दो दिन पहले रात में यह नोटिस घर की दीवार पर चिपकाकर जितेंद्र को लोक अदालत में बुलाया गया था। पीठ में दर्द होने के कारण जितेंद्र लोक अदालत नहीं जा सका तो उसने अपने पिता विनोद सिंह को भेज दिया।
विनोद सिंह शनिवार को कोलिहान कोर्ट में लगी लोक अदालत में 50 पैसे लेकर जमा करवाने पहुंचे। विनोद सिंह ने वहां मौजूद बैंक के अधिकारियों को 50 पैसे जमा कर नो ड्यूज जारी करने को कहा। तब, बैंक कर्मचारी पैसे जमा करने और रसीद देने में आनाकानी करने लगे। बैंक द्वारा 50 पैसे का नोटिस देख कर वकीलों की भीड़ जमा हो गई। इसके कुछ देर बाद बैंक अधिकारी मौके से चले गए।
बैंक को नोटिस भेजेंगे
बैंक ग्राहक के पिता विनोद सिंह के वकील विक्रम सिंह ने बताया कि बैंक ने उनके क्लाइंट को 50 पैसे जमा करवाने का नोटिस दिया। वह 50 पैसे जमा करवाने आया था। बैंक के अधिकारियों ने पैसा जमा करने से मना कर दिया और एनओसी भी नहीं दी। बैंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का नोटिस भेजेंगे।