भोपाल / 223 वाहनों से 25 हजार घरों तक पहुंची सब्जी; सभी हाट बंद, सब्जी आपके द्वार योजना से जुड़े व्यापारी

कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण सेमरा के जिस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करके क्लोज किया गया है वहां सब्जी के साथ किराने की गाड़ी भी पहुंची और जरूरतमंद लोगों ने किराना खरीदा। मंगलवार को प्रोफेसर कॉलोनी में भी किराने की गाड़ी पहुंचेगी। पूरे शहर में सोमवार को 223 वाहनों से करीब 25 हजार परिवारों तक सब्जी पहुंची। प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर में बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट, कोलार और कोटरा सुल्तानाबाद सहित अन्य स्थानों पर लगने वाले हाट बंद करा दिए हैं। इन हाट बाजारों में दुकान लगाने वाले व्यापारियों और शहर के लोडिंग रिक्शा संचालकों का समन्वय करके ‘आपकी सब्जी- आपके द्वार’ योजना शुरू की गई है। 



ऑनलाइन बुकिंग शुरू 


पिज्जा, बर्गर और अन्य फूड आइटम की ऑनलाइन बुकिंग और डिलेवरी भी शुरू हो गई है। पहले दिन 750 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। सोमवार को रेस्टोरेंट और किराना मिला कर कुल 2822 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया।


90 रूट पर.. गाड़ियों से की जा रही है सब्जी की बिक्री 


शहर में सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने ‘आपकी सब्जी- आपके द्वार’ योजना तैयार की। रविवार को पहले दिन 90 रूट पर 164 गाड़ियों से सब्जियों की बिक्री हुई थी। सोमवार को वाहनों की संख्या बढ़ कर 223 हो गई। मंगलवार को यह संख्या 250 तक पहुंचने की संभावना है। हर एक वाहन को एक रूट दिया गया। नगर निगम के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाले वाहनों के लिए तय रूट पर ही सब्जी के वाहन चलाए जा रहे हैं। एसडीएम मनोज वर्मा ने बताया कि सेमरा में एक गाड़ी से किराना भी पहुंचाया गया।


आवश्यक वस्तुओं के लिए चलेगी पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन


मप्र में लॉकडाउन की स्थिति में जिलों में जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं सब्जी, फल अंडे समेत राेजमर्रा के इस्तेमाल की अन्य आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त सप्लाई करने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छोटे  पार्सलों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी।संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आदेश का उल्लेख करते हुए  संभाग के सभी कलेक्टराें को  तत्काल अपने-अपने जिलों में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चैन बनाए रखने के लिए रेलवे से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।


दवाओं की सप्लाई के लिए नहीं मिल रहे वाहन...


दवा व्यापारियों ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स तो खुले हुए हैं, लेकिन दवाओं की थोक सप्लाई नहीं हो पा रही है। अन्य शहरों से भोपाल आने वाले और यहां से अन्य शहरों में जाने वाले वाहनों को अनुमति नहीं मिलने से दवाओं की थोक सप्लाई रुक गई है।